Mumbai Boat Accident: मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास हुए नाव हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें तीन नेवी के अधिकारी भी शामिल है. जबकि 101 लोगों को बचा लिया गया है. कई लोग लापता है. राहत और बचाव का कार्य जारी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई नाव हादसे पर दुख जताया. और मृतकों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने नाव हादसे को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं.