राफेल डील पर फ्रांस की वेबसाइट मीडिया पार्ट के खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि पीएम ने 30 हजार करोड़ अंबानी को दिए. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी अंबानी के प्रधानमंत्री हैं. जेपीसी की मांग की थी. उसका क्या हुआ. राहुल ने कहा कि ये साफतौर पर पीएम के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला है. राहुल ने पीएम मोदी को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि अगर वो जवाब नहीं दे सकते हैं तो उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए. राहुल के इन हमलों पर बीजेपी ने जवाबी हमला बोला और कहा कि झूठ के सहारे वो लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम को भ्रष्ट बचाने पर संबित पात्रा ने पूरे गांधी परिवार को भ्रष्ट बताया.