तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने Justice4EveryChild टेलीथॉन में बाल यौन शोषण पर बोलते हुए अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में संसद में बात भी की थी. यह शायद मेरा सबसे मुश्किल भाषण था, जो मैंने संसद में दिया. वास्तव में यह स्पीच नहीं थी, बल्कि 11 साल की उम्र में मेरे साथ जो हुआ उसकी आपबीती थी. मैं उस वक्त कोलकाता में एक बस में यौन शोषण का शिकार हुआ. मैंने इस बारे में अपने अभिभावकों से चर्चा भी की थी.