राजस्थान में स्वाइन फ़्लू से मरने वालों की तादाद इस साल 100 के पार हो गई है. तमाम कोशिशों के बावजूद बीमारी अब तक काबू में नहीं आ रही. एक ही दिन में इसके सौ नए मामले सामने भी आ गए. एक ही दिन में राजस्थान में एक सौ स्वाइन फ्लू के केस सामने आये है और सरकार घर-घर जा के जांच में जुटी है. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है स्वाइन फ्लू की जांच. पूरे प्रदेश में सिर्फ 12 जगह इसके जांच होती है और अब सरकर जल्द से जल्द और ज़्यादा स्वाइन फ्लू के जांच केंद्र खोलने पर काम कर रही है. साथ ही जो मौतें हुई है उसमें सरकार का कहना है 70 प्रतिशत ऐसे केस हैं जिनमें मरीजों को पहले से कोई और बीमारी भी थी.