मध्य प्रदेश के मुरैना जिला के दो गांव में जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया है. दोनो गांव में शराब पीने से दो सगे भाईयों व उनके चाचा सहित 10 ग्रामीण काल के गाल में समा गए. वहीं गंभीर हालत में दो ग्रामीण को ग्वालियर भेजा गया है. जबकि 6 बीमार लोगों का इलाज मुरैना चिकित्सालय में किया जा रहा है. बागचीनी थाना के मानपुर पृथ्वी गांव के 5 तथा सुमावली थाना के पहावली गांव के 3 लोग जहरीली शराब का शिकार बने है. जानकारी मिलते ही देर रात पुलिस अधीक्षक स्वंय मानपुर पृथ्वी गांव में पहुंच गये , वहीं शहर का पुलिस बल अस्पताल में बीमार लोंगो के ईलाज की व्यवस्था में जुट गया.