म्यांमार में आए एक शक्तिशाली भूकंप ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व एशिया को हिलाकर रख दिया। वहीं, देर रात एक बार फिर म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए...इससे पहले म्यांमार में शुक्रवार दिन में भूकंप के कारण 144 लोगों की मौत हो गई और 732 लोग घायल हो गए। भूकंप की वजह से म्यांमार और थाईलैंड में काफी नुकसान हुआ है...बैंकॉक में एक इमारत के ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है....बचावदल के अनुसार निर्माण स्थल पर अभी भी 100 से अधिक लोग लापता हैं.