दिल्ली में चल रहे G20 बैठक के दूसरे सत्र की शुरुआत के दौरान पीएम मोदी ने एक बड़ी घोषणा की. दूसरे सत्र की शुरुआत में पीएम मोदी ने मेहमान देशों के राष्ट्रप्रमुख को संबोधित करते हुए कहा कि नई दिल्ली जी20 डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है.इसके बाद PM नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं चाहता हूं कि इस डिक्लेरेशन को एडॉप्ट कर लिया जाए. यह बोलने के कुछ ही पल बाद PM ने घोषणा की कि दिल्ली घोषणापत्र को एडाप्ट कर लिया गया है. बता दें कि पीएम मोदी ने इस सत्र की शुरुआत में मंत्रियों और अफसरों का अभिनंदन भी किया. अब जी20 में नई दिल्ली घोषणापत्र स्वीकार होने के मायने पूर्व राजनयिक मीरा शंकर से समझिए.