समझते हैं कि दिल पंप कैसे करता है, तो अगर ये मान लिया जाए कि दिल आपके घर में लगी पानी की मोटर की तरह है. जो एक तरफ से पानी लेकर दूसरी तरफ सप्लाई करता है. तो जाहिर सी बात है कि अगला सवाल होगा कि इसके लिए एनर्जी यानी इलेक्ट्रीसिटी कहां से आती है. तो हार्ट की पंपिंग के लिए इस एनर्जी का काम करता है पेसमेकर. ये एक तरह की इलेक्ट्रिकल सप्लाई होती है, तो पेस मेकर सेल यानी sinoatrial node (SA node) से बनती है. यह दिल में इलेक्ट्रिक करंट की तरह काम करती है और उसे धड़कने के लिए एनर्जी देती है.