झलक दिखला जा 11 में धनश्री वर्मा का दमदार डांस देख पति यजुवेंद्र चहल ने दिया ये रिएक्शन

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Update: झलक दिखला जा 11 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा के परफॉर्मेंस पर पति यजुवेंद्र चहल ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धनश्री वर्मा की डांस परफॉर्मेंस पर पति यजुवेंद्र चहल ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Update: झलक दिखला जा का 11वां सीजन चल रहा है, जिसमें सेलेब्स के डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत रखा है. इसी बीच डांस रियलिटी शो में 6 वाइल्डकार्ड मनीषा रानी, अवेज़ दरबार, सागर पारेख, धनश्री वर्मा, निकिता गांधी और ग्लेन सरदाना की एंट्री हुई है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच धनश्री वर्मा का एक डांस प्रोमो सामने आया है, जिसपर क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल ने प्यारा रिएक्शन दिया है. 

शो के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धनश्री वर्मा के परफॉर्मेंस की एक झलक दिखाई गई है, जिसमें उनके दमदार डांस ने केवल फैंस ही नहीं उनके पति क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का भी दिल जीत लिया है. क्रिकेटर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए लिखा, 'छोटू' और दिल का इमोजी शेयर किया है. 

वीडियो की बात करें तो कैप्शन में लिखा गया, “वाइल्डकार्ड धनश्री ने मचाया हंगामा और बनाया सबको अपने डांस का दीवाना! देखिये झलक दिखला जा, कल रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.” वहीं क्लिप में जज मलायका अरोड़ा को उनका पर्फॉर्मेंस का आनंद लेते हुए और फराह खान को यह कहते हुए भी दिखाया देखा जा सकता है कि “धनश्री, आप एक शानदार…शानदार डांसर हैं.” 

बता दें कि धनश्री वर्मा एक ट्रेन्ड डांसर हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं कई वीडियो में उन्हें पति के साथ भी डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Bihar News: Buxar में मुसाफ़िरों, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला हादसा | News Headquarter