YRKKH: अभिनव की मौत से उजड़ी अक्षरा और अभीर की दुनिया
नई दिल्ली:
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनव के किरदार में एक्टर जय सोनी ने फैंस का दिल जीत दिया है. तभी तो शो को अलविदा कहने की खबर से ही दर्शकों ने सीरियल ना देखने की बातें शुरु कर दी है. हालांकि मेकर्स अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट लाने को तैयार हैं, जिसके चलते अभिनव की मौत से अक्षरा और अभीर की उजड़ी दुनिया में अभिमन्यु की एंट्री होगी. हालांकि ये ट्रैक दर्शकों को खास पसंद आता नहीं दिख रहा है, जिसका अंदाजा प्रोमो पर फैंस के रिएक्शन को देखकर लगाया जा सकता है.
अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो अभिनव अपने प्यार का इजहार अक्षरा से करता हुआ दिखता है. जबकि यह कहते ही उसकी मौत हो जाती है. इससे अक्षरा टूट जाती है. वहीं अभिमन्यु जेल में काफी परेशान नजर आता है.
Featured Video Of The Day
Top Headlines March 10: Canada New PM | Mahila Samriddhi Yojana | IND vs NZ Final | Sambhal News