शादी के 5 साल बाद मां बनेंगी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'वेदिका', पति गौतम रोड़े के साथ पखुंडी ने ऐसे किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

YRKKH: शादी के 5 साल बाद एक्टर पति गौतम रोड़े के साथ पेरेंट्स बनने की खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े ने किया पेरेंट्स बनने का ऐलान
नई दिल्ली:

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर 'मैडम सर' से फैंस के दिलों में जगह बना चुकीं एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी मां बनने वाली हैं. वहीं शादी के 5 साल बाद एक्टर पति गौतम रोड़े के साथ पेरेंट्स बनने की खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है. वहीं वीडियो देखते ही फैंस और सेलेब्स ने बधाई देना शुरु कर दिया है. आइए हम आपको दिखाते हैं पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े द्वारा शेयर किया गया स्पेशल वीडियो...

टीवी एक्टर गौतम रोडे और उनकी एक्ट्रेस वाइफ पंखुड़ी अवस्थी पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को भी सरप्राइज दिया है. कपल ने सुपर क्यूट वीडियो में शेयर किया, जिसमें कपल का एनिमेटेड वर्जन देखने को मिला है. रील की शुरुआत "जब वी मेट" टाइटल से शुरू होती है, जिसके बाद एक शादी का शॉट होता है और उस पर "बैंड बाजा बारात" लिखा हुआ है. आगे पंखुड़ी का एनिमेटेड वर्जन में एक बेबी बंप नजर आता है, जिसमें लिखा है "गुड न्यूज". 

बता दें, गौतम रोडे और पंखुरी की शादी 2018 से हुई हैं. वहीं दोनों की पहली मुलाकात सूर्यपुत्र कर्ण के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आए. वर्कफ्रंट की बात करें तो टीवी के पॉपुलर एक्टर गौतम रोडे सरस्वतीचंद्र के लिए पॉपुलर हैं. जबकि बॉलीवुड फिल्म अक्सर 2 में वह एक्ट्रेस जरीन खान के साथ भी काम कर चुके हैं. जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका के रोल में पंखुड़ी अवस्थी को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वह  क्या कुसूर है. अमला, मैडम सर और रजिया सुल्तान जैसे शो का हिस्सा रही हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. 

प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad वाले Poster का जवाब पोस्टर से..| CM Yogi | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon