राज घराने की बहू है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'कीर्ति', शादी के बाद इतनी बदल गईं मोहेना कुमारी

मोहिना एक ट्रेंड डांसर भी हैं और वह डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ में नजर आई थीं, इसके बाद मोहिना ने एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर कई फिल्मों में रेमो डिसूजा के साथ काम किया और फिर उन्हें टीवी पर बड़ा ब्रेक मिला.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हर किरदार आज भी याद किया जाता है. साल 2009 में शुरू हुए इस शो के किरदारों में से एक हैं शो में नायरा की ननद, कीर्ति गोयनका का किरदार निभाने वाली मोहिना सिंह. मोहिना मध्यप्रदेश के रीवा की राजकुमारी हैं और टीवी का एक पॉपुलर चेहरा भी हैं. मोहिना एक ट्रेंड डांसर भी हैं और वह डांस शो ‘डांस इंडिया डांस' में नजर आई थीं, इसके बाद मोहिना ने एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर कई फिल्मों में रेमो डिसूजा के साथ काम किया और फिर उन्हें टीवी पर बड़ा ब्रेक मिला. हालांकि टीवी की कीर्ति का अंदाज और लुक अब काफी बदल गया है.

साल 2015 में मोहिना ने डांस बेस्ड शो ‘दिल दोस्ती डांस' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस शो में वह सारा के किरदार में नजर आई थीं.

मोहिना, रीवा (Rewa) रियासत के राजा पुष्पराज सिंह की बेटी हैं. साल 2019 में मोहिना ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से शादी की और 2022 बेटे को जन्म दिया.

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Messi Event: मेसी के टूर के आयोजक सताद्रु दत्ता को नहीं मिली बेल, 14 दिन की रिमांड में भेजा गया