'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पहली जेनरेशन का रीयूनियन देख फैंस हुए खुश, कहा-अरे वाह, भाभी मां, नैतिक, मोहित, रश्मि और नंदिनी...

करण मेहरा (Karan Mehra) ‘ये रिश्ता’ की पहली जनरेशन का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने नैतिक के किरदार से फैंस का दिल जीता था. वहीं अक्षरा यानी हिना खान के साथ उनकी कैमेस्ट्री फैंस के दिलों पर आज भी राज करती है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ये रिश्ता क्या कहलाता है की पहली जेनरेशन दिखी एक साथ
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 में शुरु हुआ था. इन सालों में सीरियल की स्टोरी और किरदारों में कई बदलाव आए. लेकिन आज भी डायहार्ड फैंस को सीरियल के शुरुआती किरदारों के नाम और चेहरे याद हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि फैंस इन कास्ट के रीयूनियन की तस्वीरें देखकर कहते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक यानी करण मेहरा ने अपने इस रीयूनियन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

करण मेहरा (Karan Mehra) ‘ये रिश्ता' की पहली जनरेशन का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने नैतिक के किरदार से फैंस का दिल जीता था. वहीं अक्षरा यानी हिना खान के साथ उनकी कैमेस्ट्री फैंस के दिलों पर आज भी राज करती है. वहीं लेटेस्ट तस्वीरों में करण मेहरा, नेहा सरुपा, निधि उत्तम, आयुष विज और मेधा मजूमदार दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा निधि उत्तम ने एक वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो में सभी सड़क के किनारे ‘ये रिश्ता' के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि इन दिनों ‘ये रिश्ता' की तीसरा जेनरेशन देखने को मिल रही है, जिसमें अक्षरा की पोती के रोल में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) नजर आ रही हैं.  वहीं मेल लीड के तौर पर हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दोनों की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Kashmir में डर फैलाने में नाकाम आतंकी, घूमने आए पर्यटकों ने क्या बताया?