दूसरी बार मां बनेंगी 'अक्षरा' की भाभी 'वर्षा', ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस पूजा जोशी का 14 साल बाद देखें होंगे हैरान

टेलीविजन का मशहूर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा जोशी अरोड़ा तो आपको याद होंगी, लेकिन अब शो से बाहर होने के बाद वर्षा भाभी क्या करती हैं आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इतनी बदल गई हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस पूजा
नई दिल्ली:

 अक्षरा और नैतिक के बीच प्यार, तकरार और नोकझोंक से भरा रिश्ता बयां करता शो यह रिश्ता क्या कहलाता है तो आपको याद ही होगा. इस सीरियल ने लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया है और अभी सीरियल का अगला पार्ट लोगों का फेवरेट बना हुआ है. सीरियल के फर्स्ट पार्ट में हिना खान में अक्षरा का रोल निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था. अक्षरा और नैतिक के साथ-साथ टीवी शो के हर किरदार को फैंस का भरपूर प्यार मिला.

इस शो में अक्षरा की भाभी का किरदार निभाने वाली वर्षा यानि पूजा जोशी अरोड़ा के एक्टिंग की भी खूब सर तारीफ की गई.हालांकि, इस शो में 3 जनरेशन का लीप आया और वर्षा भाभी ने शो को अलविदा कह दिया. अब वर्षा उर्फ पूजा जोशी क्या करती हैं और कैसी दिखती हैं आइए हम आपको दिखाते हैं.

बता दें कि पूजा जोशी ने 2015 में अपने बॉयफ्रेंड मनीष अरोड़ा के साथ शादी की थी और 2017 में उन्हें बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम रिद्धिमा है.

इसके बाद वह मेरा ससुराल और सुजाता जैसे टेलिविजन शोज में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक स्टार प्लस के शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में मिला, जिसमें उन्होंने 2019 में काम करना शुरू किया. इसमें उन्होंने एक संस्कारी बहू का किरदार निभाया और घर-घर में वर्षा भाभी के नाम से फेमस हुईं.

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
IPS Puran Kumar का अंतिम संस्कार, Gangster राव इंद्रजीत का कनेक्शन, ASI सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा!