'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'अक्षरा' रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, पर्दे की इस संस्कारी बहु के लुक्स चौंका देंगे आपको

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब तक तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई जा चुकी हैं. हिना खान के बाद अब प्रणाली राठौर शो में अक्षरा के किरदार में नजर आ रही हैं. शो में सरल लड़की का किरदार निभा रही प्रणाली रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रणाली राठौर की सिजलिंग तस्वीरें फैंस को बनाती हैं दीवाना
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार प्रणाली राठौर को आप अब तक पर्दे पर जिस रूप में देखते आए हैं, दरअसल अभिनेत्री रियल लाइफ में उससे बिल्कुल हटके हैं. सीरियल की ये संस्कारी बहू रियल लाइफ में काफी ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब तक तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई जा चुकी हैं. हिना खान के बाद अब प्रणाली राठौर शो में अक्षरा के किरदार में नजर आ रही हैं. शो में सीधी-साधी लड़की का किरदार निभा रही प्रणाली रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.

5 अक्टूबर 1999 को जन्मी प्रणाली दीपिका पादुकोण को काफी पसंद करती हैं, वहीं रणबीर कपूर और शाहरुख खान भी उनके फेवरेट हैं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रणाली ने महज 21 साल की उम्र में साल 2018 में जिंग चैनल के शो 'प्यार पहली बार' के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.

साल 2019 में आए शो 'जात न पूछो प्रेम की' में प्रणाली ने लीड रोल प्ले किया और इसी के साथ उन्होंने अपनी पहचान बना ली. इस शो में किंशुक वैद्य उनके साथ नजर आए थे. आज टीवी पर राज कर रही प्रणाली अपने फैशन सेंस और स्टाइल से फैंस को चौंका जाती हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रणाली राठौड़ हर एपिसोड के 10 लाख रुपये लेती हैं. छोटी सी उम्र में प्रणाली करोड़ों की मालकिन बन गई हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर प्रणाली के 1.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनका इंस्टाग्राम पेज खूबसूरत और सिजलिंग तस्वीरों से भरा पड़ा है.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports