ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित का सफर खत्म, इमोशनल हुई समृद्धि शुक्ला, तस्वीरों के साथ शेयर किया स्पेशल पोस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित के किरदार को अलविदा कहने वाले रोमित राज के लिए अबीरा यानी समृद्धि शुक्ला ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये रिश्ता क्या कहलाता में रोहित का किरदार का सफर हुआ खत्म
नई दिल्ली:

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित का किरदार शो को अलविदा कहने वाला है, जिसका हाल ही में प्रोमो शेयर किया गया था. मेकर्स द्वारा दिखाई गई अपकमिंग ट्विस्ट की झलक में अबीरा और अरमान को रुही को उनकी सरोगेट मां बनने के लिए शुक्रिया कहते है. इसके बाद जैसे ही वह पेरेंट्स बनते हैं. अरमान को एक कॉल आता है और उसे चौंकाने वाली खबर मिलती है कि रोहित की मौत हो गई है. वहीं अस्पताल में अरमान रोहित से किए वादे को याद करता है कि वह रुही और दक्ष का उसके जाने के बाद ख्याल रखेगा. 

इस ट्विस्ट से जहां फैंस काफी नाराज नजर आए तो वहीं अबीरा के किरदार में नजर आने वालीं समृद्धि शुक्ला काफी इमोशनल दिखीं. दरअसल, रोहित के रोल में नजर आने वाले एक्टर रोमित राज पराशर के साथ आखिरी सीन को शूट करने की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए समृद्धि शुक्ला ने एक पोस्ट शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लंबा कैप्शन दिया, जो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, इन दो खूबसूरत आत्माओं के साथ हमारे आखिरी सीन के लिए चोटिल, पस्त और इमोशनल, सभी इमोशन. रोमित, मैंने आपके साथ, जो शरारत की थी, उसके बिल्कुल विपरीत.. आप वास्तव में पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक एक ही व्यक्ति रहे. आपने अपनी पॉजिटिविटी, मुस्कुराहट और अच्छे काम को बनाए रखा. आपको एक्टिंग करते देखना बिल्कुल आनंददायक है, आप बहुत स्वाभाविक हैं थू थू थू. आपके लिए बड़े अवसरों की कामना करती हूं.

Advertisement

इसके अलावा एक्ट्रेस ने आगे लिखा, विभूति जी, आप क्या हो? इतने संवेदनशील, समझदार, इतने गर्म, इतने कम समय में लेकिन हम इतने करीब आ गए, जिस तरह से आपने मुझे कुछ बार सांत्वना दी, मैं अभी भी इसके बारे में सोचकर भावुक हो जाती हूं, आप बहुत बहुत प्योर और प्यारे हैं. आप दोनों वरिष्ठों के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए आभारी हूं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Cinema: फिल्मों में क्या पसंद कर रहे हैं लोग? Box Office पर दक्षिण सिनेमा का जलवा | Democrazy