'ये हैं मोहब्बतें' की नन्ही ‘रूही’ रुहानिका धवन हो गई हैं मार्शल में चैंपियन तो कत्थक में परफेक्ट, इशिता-रमन भी कहेंगे ये बात

सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव भी रहती हैं. ये हैं मोहब्बतें सीरियल में रूही अपने मम्मी पापा की बेहद लाडली थीं. सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी रूहानिका धवन अपने मम्मी पापा की लाडली और बेहद टैलेंटेड बिटिया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
'ये हैं मोहब्बतें' की नन्ही ‘रूही’ रुहानिका धवन का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें की छोटी सी क्यूट सी रूही ने इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी और रमन भल्ला यानी करण पटेल के साथ लंबे समय तक डेली सोप लवर्स का दिल बहलाया. रूही भल्ला के साथ हर शाम मासूमियत और नटखटपन लोगों के आंगन में उतर आता था. और, लोगों की शाम को ताजा कर जाता था. अब वो नन्हीं सी रूही काफी बड़ी हो गई हैं. सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव भी रहती हैं और फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी प्यार करते हैं.

ये हैं मोहब्बतें सीरियल में रूही अपने मम्मी पापा की बेहद लाडली थीं. सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी रूही अपने मम्मी पापा की लाडली और बेहद टैलेंटेड बिटिया हैं.

Advertisement

अपने पापा मम्मी के साथ वो अक्सर फोटोज वीडियोज शेयर करती हैं. इसके अलावा अपनी मम्मी के साथ खासतौर से वो दिलचस्प वीडियोज भी तैयार करती हैं. जिन्हें उनके फैन्स काफी पसंद भी करते हैं. 

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा मार्शल आर्ट भी उनका इंटरेस्ट दिखाई देता है. जितनी खूबसूरत वो हैं उतनी ही अदा और नजाकत के साथ कत्थक की स्टेप्स भी करती हैं. रुहानिका के सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर ये कहा जा सका है कि वो तीनों ही फन में एक्सपर्ट बनने के लिए काफी मेहनत भी करती हैं. उम्मीद की जा सकती है कि जल्द वो पर्दे पर नए फन के साथ फिर नजर आएंगी.

Advertisement

जानें कैसी है शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी'

Featured Video Of The Day
Gujarat Politics: क्या गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस सरदार पटेल पर कोर्स करेक्शन कर रही है?