पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं 'ये है मोहब्बतें' की 'मिहिका', 10 सालों में इतना बदल टीवी की इस बहू का लुक

टेलीविजन का फेमस डेली सोप ये है मोहब्बतें तो आपको याद होगा? इसमें इशिता यानी कि दिव्यंका त्रिपाठी की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अब कैसी दिखती है आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पहले से भी ज्यादा हसीन हो गईं हैं ऑनस्क्रीन इशिता की बहन अवंतिका हुंदल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह ही टेलीविजन एक्ट्रेसेस भी अपने ग्लैमरस और सिजलिंग लुक के लिए जानी जाती हैं और कई बार तो जैसा रोल वो छोटे पर्दे पर निभाती हैं उसके बिल्कुल उलट ही असल जिंदगी में होती हैं. इसी तरह से ये है मोहब्बतें में कभी दिव्यंका त्रिपाठी (इशिता) की बहन मीहिका अय्यर का किरदार निभाने वाली अवंतिका हुंदल भी हैं, जो अपने सिजलिंग और ग्लैमरस अंदाज के लिए इंस्टाग्राम पर खूब चर्चा में रहती हैं. आइए आज हम आपको दिखाते हैं 10 सालों में उनका लुक कितना बदल गया. लेकिन सबसे पहले नज़र डालते हैं 'ये है मोहब्बतें' की मिहिका यानि अवंतिका हुंदल का पहले वाला लुक.

अवंतिका हुंदल एक मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस हैं, जिनका जन्म 25 अक्टूबर 1992 को मुंबई में हुआ. उन्होंने सेंट लुइस कॉन्वेंट हाई स्कूल, मुंबई से स्कूलिंग की और उसके बाद मीठीबाई कॉलेज से बैचलर ऑफ मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की.

बैचलर की डिग्री हासिल करने के दौरान ही अवंतिका का मन टीवी इंडस्ट्री की ओर लगा और उन्होंने 2009 में 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' टीवी शो के जरिए डेब्यू किया. इसके बाद वो बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म 'बचना ए हसीनों' में भी नजर आ चुकी हैं, जहां उन्होंने मोना का रोल किया था. अवंतिका को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी स्टार प्लस के फेमस शो 'ये है मोहब्बतें' से मिली.

Advertisement

ये है मोहब्बतें में अवंतिका हुंदल ने दिव्यंका त्रिपाठी की छोटी बहन मीहिका अय्यर का किरदार निभाया था, जिसमें उनके रोल को बहुत पसंद किया गया था.

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री ही नहीं अवंतिका हुंदल पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2012 में बुर्रा और मिस्टर एंड मिसेज 420 जैसी कई फिल्मों में काम किया. फिलहाल वो सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहे शो 'मोसे छल किए जाए' में प्रेशा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement

अवंतिका अपने खूबसूरत लुक और स्टाइल के चलते सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 556K फॉलोअर्स है, जिनके लिए अवंतिका अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

पामेला चोपड़ा के निधन के बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक-ऐश्वर्या आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे

Advertisement
Featured Video Of The Day
America Venezuela News: अमेरिका ने वेनेजुएला पर सबसे बड़े हमले की तैयारी कर ली है | Syed Suhail