'ये हैं मोहब्बतें' की छोटी बच्ची रूही यानी रुहानिका धवन सालों बाद अब दिखती हैं ऐसी, देखें Photos

'ये हैं मोहब्बतें' (Ye Hai Mohabbatein) में छोटी बच्ची रूही का किरदार निभाने वालीं रुहानिका धवन अब काफी बड़ी हो गई हैं. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'ये हैं मोहब्बतें' की छोटी बच्ची रूही यानी रुहानिका धवन सालों बाद अब दिखती हैं ऐसी, देखें Photos
रुहानिका धवन ने शेयर की हैं तस्वीरें
नई दिल्ली:

टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' ने अपने कंटेंट की वजह से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. ये धारावाहिक अब भले ही ऑफ एयर हो गया हो, लेकिन इसके कैरेक्टर आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 'ये हैं मोहब्बतें' (Ye Hai Mohabbatein) शो में दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की बेटी को रोल में एक छोटी सी बच्ची नजर आती थी, जिसे रूही के नाम से जाना जाता था. इस कैरेक्टर को एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने निभाया था. रियल लाइफ में भी अधिकतर लोग उन्हें रूही के नाम से ही याद रखते हैं. रूही अब काफी बड़ी और खूबसूरत हो गई हैं. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

'ये हैं मोहब्बतें' (Ye Hai Mohabbatein) की रूही यानी रुहानिका धवन अब सोशल मीडिया पर किसी सितारे की ही तरह एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने हैंडल पर एक से एक तस्वीरों को पोस्ट किया है, जिसमें उनकी क्यूटनेस देखते ही बन रही है. रुहानिका धवन को एडवेंचर का बहुत शौक है और ये बात उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर मौजूद तस्वीरों के जरिए पता लगाया जा सकता है. 'ये हैं मोहब्बतें' में दर्शक रूही के किरदार को खूब पसंद करते थे. उन्होंने शो में इशिता और रमन भल्ला की बेटी का रोल किया था, जो दर्शकों के दिलों में उतर गया.

Advertisement

Advertisement

धारावाहित 'ये हैं मोहब्बतें' (Ye Hai Mohabbatein) में दिव्यांका त्रिपाठी ने इशिता तो करण पटेल ने 'रमन भल्ला' का रोल किया था. आज भी दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री को दर्शक याद करते हैं. वहीं रूही को शो में उनके परिजन रू के नाम से भी पुकारते थे. रुहानिका धवन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि छोटी सी रूही अब कितनी बड़ी हो चुकी हैं. रुहानिका के फैन बेस की बात करें तो वो किसी सितारे से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack | Indus Water Treaty | Jammu Kashmir | Pakistan | PM Modi