मां बनने के बाद बदल चुका है 'यहां मैं घर घर खेली' की स्वर्ण आभा का लुक, सुहासी धामी की लेटेस्ट तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे 'करण'

साल 2009 में आए टीवी सीरियल यहां मैं घर घर खेली की स्वर्ण आभा यानी एक्ट्रेस सुहासी धामी एक मां और पत्नी का फर्ज निभा रही हैं. हालांकि वह अपनी फिटनेस और स्टाइल का पूरा ख्याल रखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यहां मैं घर घर खेली की स्वर्ण आभा यानी सुहासी धामी का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुहासी गोराडिया धामी एक समय में टीवी पर राज करती थीं. 'यहां मैं घर घर खेली', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'एक चाभी है पड़ोस में' जैसे शोज के साथ सुहासी टीवी का एक बेहद पॉपुलर चेहरा बन गई थीं. सुहासी अब पहले की तरह टीवी पर उतनी नजर नहीं आती लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी ताजा तस्वीरों को देख आप हैरान रह जाएंगे, पहले की सुहासी और आज में काफी अंतर आ चुका है. आज वह एक मां और पत्नी का फर्ज निभाती हैं. लेकिन फैंस के लिए लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए अपना अपडेट शेयर करती रहती हैं. 

सुहासी धामी एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं और एक्टिंग का शौक उन्हें शुरू से रहा है. उन्होंने ‘स्ट्रीट पाली हिल' नाम के सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की.

Advertisement

सुहासी ने डेली सोप के अलावा कॉमेडी शो 'कहानी कॉमेडी सर्कस की' और डांस रियलिटी 'नच बलिए 5' से भी खूब सुर्खियां बटोरी. सुहासी की कॉमेडी टाइमिंग काफी अच्छी थी, लेकिन उन्हें डेली सोप्स में ज्यादा पसंद किया गया.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने 'आज की हाउसवाइफ है सब जानती है', 'माय गोल्डन होम', 'होम स्वीट होम', 'रात होने को है' जैसे शोज में भी काम किया. सुहासी ने साल 2007 में अभिनेत्री दृष्टि धामी के भाई जयशील धामी से शादी कर ली और आज दोनों सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे हैं.

Advertisement

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC