12 साल बाद इतना बदल गई 'वो रहने वाली महलों की' सीरियल की रानी, रीना कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें देख रह जाएंगे डायहार्ड फैन

इन सालों में वो रहने वाली महलों की रानी यानी कि रीना कपूर भी काफी बदल चुकी हैं. एक नए टीवी शो में फिर नजर आ रही रीना कपूर अब पहले से भी ज्यादा ग्रेसफुल और हसीन नजर आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सीरियल इतनी बदल गई 'वो रहने वाली महलों की' की रानी यानी रीना कपूर
नई दिल्ली:

सहारा वन पर आने वाला शो, 'वो रहने वाली महलों की' टेलीविजन इतिहास में सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक है. ये शो साल 2005 में शुरू हुआ जिसमें रीना कपूर कभी रानी बनकर तो कभी परी बन कर पर्दे पर नजर आईं. इस शो के 1300 एपिसोड टेलीकास्ट हुए. साल 2011 तक रीना इसी शो का हिस्सा रहीं. तब से अब तक 12 साल का लंबा अरसा बीत चुका है. इन सालों में वो रहने वाली महलों की रानी यानी कि रीना कपूर भी काफी बदल चुकी हैं.

एक नए टीवी शो में फिर नजर आ रही रीना कपूर अब पहले से भी ज्यादा ग्रेसफुल और हसीन नजर आती हैं.

Advertisement

इस शो के बाद रीना कपूर अचानक तीन साल के लिए पर्दे से दूर हो गईं थीं. तीन साल के ब्रेक के बाद वो 'और प्यार हो गया' से पर्दे पर वापसी करने में कामयाब रहीं.

Advertisement
Advertisement

टीवी पर काम मिलने का रीना कपूर का सफर भी बहुत दिलचस्प है. रीना कपूर अपनी सहेली को ऑडिशन दिलाने के लिए मुंबई आईं थीं. डायरेक्टर ने उन्हें देख कर कहा कि वो काफी फोटोजेनिक दिखती हैं और ऑडिशन देने के लिए कहा. बस उसके बाद रीना कपूर को मुंबई से बुलावा आ गया. कुछ इक्के दुक्के सीरियल करने के बाद उन्हें वो रहने वाली महलों की सीरियल में काम करने का मौका मिला.

Advertisement

रीना कपूर एक बार फिर दमदार रोल के साथ पर्दे पर नजर आ रही हैं. इन दिनों में आशाओं का सवेरा धीरे धीरे से नाम के सीरियल में काम कर रही हैं. इसमें वो भावना नाम की एक एम्पावर्ड वूमेन के रोल में दिख रही हैं.

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: US और Indian Experts से जानिए कि आपके पैसे पर बना खतरा कब और कैसे दूर होगा?