अगर आप किसी क्षेत्र में कुछ बड़ा और सफल मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ अलग करना ही होगा. आजकल हर कोई कुछ नया कर सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट लोगों तक पहुंचा रहा है. खासकर यूट्यूबर्स लोगों के दिलों में इन दिनों एक खास जगह बना रहे हैं. हाल ही में एल्विश यादव और फुकरा इंसान बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में नजर आए थे. एल्विश जहां शो के विनर रहे, तो वहीं फुकरा इंसान भी लोगों के दिलों पर छा गए. ऐसे में आज हम आपको एक और मशहूर यूट्यूबर से मिलवाने जा रहे हैं. इनका नाम अजय घुड़ाइया है, जो सोशल मीडिया पर अज्जू 0008 के नाम से फेमस हैं.
अजय घुड़ाइया उर्फ अज्जू 0008 का जन्म 1994 में गुरुग्राम के घाटा गांव में हुआ था. अज्जू को बचपन से ही लंबी दूरी की यात्रा करने का शौक था. वे 2014 से लगातार ट्रेवल कर रहे हैं. अजय ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज करवाए हैं. अज्जू 0008 के नाम धनुषकोडी से गुरुग्राम तक लगातार 46 घंटे तक ड्राइव करने का रिकॉर्ड है.
अजय घुड़ाइया उर्फ अज्जू को गाड़ियों का काफी शौक है. साल 2020 में अजय ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया, जिसका नाम उन्होंने अज्जू 0008 रखा. आज अजय के चैनल को लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स मौजूद हैं. अजय अपने ट्रेवलिंग एक्सपीरियंस को लगातार अपने फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं.