विवियन डिसेना को लोगों ने बताया गुटखा लवर, उड़ाया दातों का मजाक तो भड़कीं एक्टर की वाइफ दिया ये जवाब

बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट एक्टर विवियन डिसेना की पत्नी नौरेन अली ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने उन्हें गुटखा लवर बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विवियन डिसेना को तंबाकू खाने वाला बताने वालों पर भड़की उनकी वाइफ
नई दिल्ली:

एक्टर विवियन डिसेना बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने का ऐक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें गुटखा लवर कहते हुए नजर आ रहे हैं तो कोई उनके दातों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. इसी के चलते वह एक्स और इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं. लेकिन अब एक्टर की वाइफ नौरेन अली, जिनसे उन्होंने 2022 में शादी की है. वह पति के सपोर्ट में खड़ी हो गई हैं और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देती हुई दिख रही हैं. वहीं फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं और ट्वीट को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक्स पर नौरेन ने एक ट्वीट को रिट्ववीट किया, जिसमें लिखा था, नफरत करने वाले लोग उन्हें उनके लुक, उनके दांतों आदि के लिए ट्रोल करते हैं. उनके पास एक भी सबूत नहीं है कि विवियन वास्तव में विमल को लेता है. लेकिन वे फिर भी कहानी को फैलाने के लिए ऐसा कहेंगे क्योंकि वे जानते हैं कि वे उसे उसके खेल के लिए ट्रोल नहीं कर सकते क्योंकि वह सभी से बहुत आगे है. जनता का लाडला विवियन.

इस पर जवाब देते हुए नौरेन ने लिखा, जो आदमी तंबाकू इम्पोर्ट करता है और एक खास ब्रांड का इस्तेमाल करता है, क्योंकि वह ऑर्गेनिक तंबाकू है, वह जाकर इन चीजों का सेवन करेगा!!.. लोगों को क्या हो गया है. समस्या यह है कि उनकी बातों में कोई समझ नहीं है, वे बस एक शब्द लेकर चलते हैं और उसे बेवकूफी और आंख मूंदकर फैलाते हैं. 

इस पर फैंस ने भी सपोर्ट करते हुए लिखा, हेटर्स की चिंता मत किजिए वह अपनी लाइफ खुद बर्बाद कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है. 

बता दें, नौरेन अली, विवियन डिसेना की दूसरी पत्नी हैं. जबकि इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस वाहबीज डोराबजी से शादी की थी. जबकि 2021 में उनका तलाक फाइनल हुआ है. लेकिन वह इससे पहले ही अलग अलग रह रहे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virar Building Collapse में अब तक 2 की मौत, 11 लोगों को बचाया गया, Rescue जारी | Mumbai
Topics mentioned in this article