Bigg Boss 18: विवियन-शिल्पा का खत्म हो जाएगा मां-बेटे का रिश्ता? बिग बॉस के घर में छिड़ेगा नया बवाल

अब बिग बॉस के घर में फिर से नया ट्विस्ट आ सकता है. हो सकता है एक दूसरे के बहुत अजीज दो लोग अब एक दूसरे के आमने नजर आएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना की दोस्ती में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 का सीजन अब अपने पूरे शबाब पर हैं. घर में एक ग्रुप है जो पक्के दोस्तों का है तो एक ग्रुप है जहां रिश्ते अक्सर बनते और बदलते हैं. दिन गुजरने के साथ साथ कुछ मिठास से भरे रिश्तों पर से झूठ की परत उतरी है तो कुछ लोगों के रिश्ते भी खुलकर सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब बिग बॉस के घर में फिर से नया ट्विस्ट आ सकता है. हो सकता है एक दूसरे के बहुत अजीज दो लोग अब एक दूसरे के आमने नजर आएं. चलिए बताते हैं कौन हैं ये दो लोग और उनके साथ तीसरा कौन है, जो नए रिश्तों के साथ उभर कर सामने आएगा.

बदलेंगे इन दो कंटेस्टेंट के रिश्ते?

बिग बॉस 18 में अब तक शिल्पा शिरोडकर और विवियन डिसेना एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे रिलेशन शेयर करते हैं. लेकिन अब लगता है कि दोनों के रिश्तों में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. खुद कलर्स टीवी ने इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में लिखा है कि शिल्पा, रजत और विवियन के बीच छिड़ चुकी है शब्दों की तकरार. क्या यहीं खत्म हो जाएगा उनकी दोस्ती का सफर. जो इस बात का इशारा है कि शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के रिश्ते भी बदलने वाले हैं.

Advertisement

कैसे हैं विवियन और शिल्पा के रिश्ते?

बिग बॉस के घर में शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के संबंध बहुत अच्छे रहे हैं. उन्हें लेकर कई बार ये मजाक भी बना है शिल्पा शिरोडकर घर की राजमाता हैं और विवियन डीसेना और करणवीर सिंह उनके बेटे हैं. जिन्हें करण और अर्जुन का नाम भी दिया गया है. लेकिन पिछले कुछ समय से शिल्पा शिरोडकर पर ये इल्जाम लग रहे हैं कि वो दो नावों की सवारी कर रही हैं. वीकेंड के वार में सलमान खान भी उन्हें ये हिंट कर चुके हैं. जिसके बाद शायद वो अपने गेम में कुछ बदलाव लाने की कोशिश कर सकती हैं. क्या उस बदलाव का असर शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के रिश्तों पर पड़ता है, ये देखना भी दिलचस्प होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Los Angles में और भयावह हुई आग, अब तक 24 लोगों की मौत और 12 लाख करोड़ का नुकसान |California |America
Topics mentioned in this article