अंकिता लोखंडे की कैप्टंसी के खिलाफ हुए विक्की जैन, भड़कीं एक्ट्रेस बोलीं- यही है तेरी असलियत...

Vicky Jain Ankita Lokhande Fight: बिग बॉस 17 में कैप्टन बनीं अंकिता लोखंडे के खिलाफ उनके पति विक्की जैन होते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हुई लड़ाई
नई दिल्ली:

Vicky Jain Ankita Lokhande Fight: बिग बॉस 17 में कपल एंट्री करने वाले विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच आए दिन लड़ाई देखने को मिल रही है, जिसके चलते लोग कह रहे हैं कि शो से बाहर निकलने के बाद दोनों का तलाक पक्का है. इसी बीच बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कैप्टंसी को लेकर मियां बीवी में एक बार फिर बहस देखने को मिल रही है. वहीं वीडियो को देखने के बाद लोग अपना सपोर्ट अंकिता लोखंडे को करते हुए दिख रहे हैं. 

द खबरी द्वारा शेयर किए गए बिग बॉस 17 के अपकमिंग प्रोमो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन को अभिषेक के साथ मिलकर गार्डन साफ करने के लिए कहती है, जिस पर विक्की कहता है, जब टाइम मिलेगा कर लेंगे हम. इस अंकिता कहती हैं, कैप्टन की इज्जत कीजिए आप. 

Advertisement

इस पर आगे विक्की कहता है, कैप्टन की इज्जत कैप्टन के बरताव पर होगी. बात आगे बढ़ती है और विक्की कहते हैं तू करती क्या है... तूझे आता क्या है. इस पर अंकिता कहती हैं, तुझे क्या आता है गधा कहीं का. वहीं विक्की जैन कहते हैं, तू यही कर यही आता है तुझे. अंकिता कहती हैं, तेरको क्या आता है. ईगो दिखाना. तू चल यहां से निकल. बस यही है तेरी असलियत. जलकुकड़ा. 

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, कितनी बार सुन चुके हैं यही है तेरी असलियत. दूसरे यूजर ने लिखा, अंकिता लोखंडे इससे अच्छा डिजर्व करती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Starlink की भारत में एंट्री... Airtel और Elon Musk की SpaceX में समझौता | Satellite Services