'वीर की अरदास वीरा' में रणविजय 12 साल में हो गए हैं और भी ज्यादा हैंडसम, लुक्स में रणबीर-ऋतिक को देते हैं टक्कर

वीर की अरदास वीरा में शिविन नारंग ने रणविजय का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी.

Advertisement
Read Time: 2 mins
वीर की अरदास वीरा में रणविजय शिविन नारंग का बदला लुक
नई दिल्ली:

Veer Ki Ardaas Veera Actor Shivin Narang Transformation: टीवी एक्टर शिविन नारंग ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. उनका लुक फैंस को बहुत पसंद आता है. शिविन की फीमेल फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. पर क्या आपको पता है शिविन को पहचान किस शो से मिली थी. शिविन ने वीर की अरदास वीरा में बड़े रणविजय का किरदार निभाया था. ये किरदार निभाकर वो घर-घर में फेमस हो गए थे. उन्हें उनके फैंस रणविजय के नाम से ही बुलाने लगे थे. अब शिविन का लुक बिल्कुल चेंज हो चुका है. जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है.

Advertisement

शिविन ने अपने टीवी करियर की शुरुआत चैनल वी के शो सुरवीन गुग्गल से की थी. इस शो में उनके किरदार को पसंद किया गया था.

Advertisement

जिसके बाद उन्होंने वीर की अरदास वीरा में रणविजय का किरदार निभाया और हर जगह छा गए. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज किए. जिसमें इंटरनेट वाला लव भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement

शिविन नारंग ने रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में भी पार्टिसिपेट किया था. इस शो में शिविन जबरदस्त स्टंट करते हुए नजर आए थे. उसके बाद वो थ्रिलर शो बेहद के सीजन 2 में जेनिफर विंगेट के साथ नजर आए. बेहद में भी उन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिला.

Advertisement

शिविन ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. वो राहत फतेह अली खान ते गाने दिल जाफरान में नजर आए थे. उसके बाद दिव्या खोसला कुमार के साथ याद पिया की आने लगी में भी अपने डांस मूव्स दिखाए थे.

शिविन नारंग फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. वह 2022 में रिलीज हुई फिल्म गुडबाय में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने रश्मिका मंदाना के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता लीड रोल में थे.

Featured Video Of The Day
Vasant Vihar: 24 घंटे बाद Under Construction Basement से मिला 1 मजदूर का शव, 2 Labour अभी भी लापता
Topics mentioned in this article