Anupamaa के Vanraj को इन तस्वीरों में पहचानना होगा मुश्किल, 19 साल की उम्र से शुरू किया करियर 

टीवी के नंबर वन शो अनुपमा में लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर वनराज यानी कि सुधांशु पांडे का किरदार लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. आज सुधांशु किसी परिचय मे मोहताज नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सुधांशु पांडे
नई दिल्ली:

टीवी के नंबर वन शो अनुपमा में लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर वनराज (Vanraj) यानी कि सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का किरदार लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. आज सुधांशु किसी परिचय मे मोहताज नहीं हैं. वे अपनी अदाकारी के साथ ही पर्सनालिटी  को लेकर भी खुब सुर्खियों में बने रहते हैं. 46 साल के सुधांशु का स्टाइल और फिटनेस से दर्शक काफी इंस्पायर हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुधांशु की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आए दिनों उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 

ये बात से सच है कि वनराज यानी कि सुधांशु की पर्सनालिटी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. वे अपने खान-पान और एक्सरसाइज पर खास ध्यान देते हैं. वे बाहर के खाने या जंक फूड से ज्यादा घर का खाना, खाना पसंद करते हैं. 

Advertisement
Advertisement

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि सुधांशु को पॉपुलैरिटी अनुपमा सीरियल से मिली है, लेकिन वे इस ग्लैमर वर्ल्ड में 20  साल पहले ही एंट्री ले चुके थे. सुधांशु टीवी सीरियल से के साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. बता दें कि वे अक्षय कुमार की  फिल्म खिलाड़ी 420 में भी नजर आ चुके हैं. ये फिल्म पर्दे पर साल 2000 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सुधांशु की डेब्यू फिल्म थी. 

Advertisement

Advertisement

वहीं इस सीरियल में आने के बाद लोग उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सुधांशु शादीशुदा हैं वे अपनी के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. अपने बिजी शेड्यूल से भी वे अपने फैमिली के लिए टाइम निकाल लेते हैं. सुधांशु की पत्नी का नाम मोना पांडे है. उनके दो बच्चे हैं जिनसे वे बेहद प्यार करते हैं.

एक्टर  ना केवल टीवी शो, बॉलीवुड फिल्में बल्कि साउथ की फिल्में भी कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में मॉडलिंग भी की थी. उन्होंने अपने हर एक किरदार से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 

वहीं अब वनराज के किरदार से उन्हें काफी तारीफें मिलती हैं. सोर्स की माने तो उन्हें एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये चार्ज किए जाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Robert Vadra Case Update: लगातार तीसरे दिन पूछताछ... सुनिए रोबर्ट वाड्रा ने क्या कहा? | NDTV India