उर्वशी ढोलकिया 25 साल बाद फिर कर सकती हैं शादी, बोलीं- बच्चे चाहते हैं सेटल हो जाऊं

कोमोलिका के नाम से फेमस एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) अपने निगेटिव रोल के लिए आज भी  जानी जाती हैं. उर्वशी एकता कपूर के टीवी लोकप्रिय शो कसौटी जिंदगी में नजर आईं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने शादी को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

कोमोलिका के नाम से फेमस एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) अपने निगेटिव रोल के लिए आज भी  जानी जाती हैं. उर्वशी ढोलकिया एकता कपूर के टीवी के लोकप्रिय शो 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आईं थीं. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जैसा निगेटिव किरदार उर्वशी ने निभाया था, वैसा अभी तक और कोई निभा नहीं पाया है. उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर का सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो आए दिनों वायरल होते रहते हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस के दो बेटे हैं. लेकिन मां को अकेला देख वे काफी मायूस हो जाते हैं. वहीं उनके बेटे चाहते हैं कि मां दोबारा शादी करके सेटल हो जाएं. इस बात की जानकारी उन्होंने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू  में दी.

Advertisement

कम उम्र में हो गई थी उर्वशी की शादी
उर्वशी की शादी काफी छोटी उम्र में हो गई थी. मात्र 16 साल की उम्र में ही वे शादी के बंधन में बंध गईं थीं. शादी के एक साल बाद उर्वशी ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. शादी के दो साल बाद उर्वशी का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने अपने दोनों बच्चों को अकेले ही परवरिश की. वहीं अब उर्वशी के दोनों बेटे बड़े हो गए हैं और वे खुद चाहते हैं कि उर्वशी अब सेटल हो जाए.

Advertisement
Advertisement

अनुज सचदेवा को कर रही थीं डेट
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपनी लाइफ का कोई राज नहीं छिपाया है. वे कुछ समय पहले तक टीवी एक्टर अनुज सचदेवा को डेट कर रही थीं. उन्होंने बतौर कपल नच बलिए सीजन 9 में हिस्सा भी लिया था. 

Advertisement

बच्चों ने की दोबारा शादी की बात 
उर्वशी कहती हैं कि वे अपनी लाइफ में काफी बिजी थी. प्रोफेशनल लाइफ, बच्चे, घर और उनकी पढ़ाई इन सबके चलते शादी के बारे में नहीं सोचा. वे जब भी कभी शादी के लेकर बात शुरु करते मुझे हंसी आ जाती थी. वहीं अब दोनों बच्चे चाहते हैं कि मैं अब शादी करके सेटल हो जाऊं.


इंडिपेंडेंट महिला हूं मुझे ऐसा पति चाहिए
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरा शादी करने का समय जा चुका है इसलिए मैं इस मुद्दे पर ज्यादा सोचना पसंद नहीं कर रही हूं, लेकिन अगर शादी होती है तो मैं एक इंडिपेंडेंट लेडी हूं मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए जो मेरी स्वतंत्रता को समझे ना कि मुझे बांध के रखे. मुझे मेरे मूल्यों पर जीना पसंद है.  

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News