उर्फी जावेद ने दिखाई अपनी नई होली ड्रेस तो छूट गई फैंस की हंसी, बोले- पहले ये बताओ की ड्रेस है कहां ?

होली का त्योहार है और इस त्योहार पर हर कोई अपनी नई ड्रेस पहना नजर आ रहा है. इस खास मौके पर उर्फी भी बेहद खास दिखाई दीं. हाल ही में शेयर किया गया उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उर्फी जावेद ने दिखाई अपनी नई होली ड्रेस तो छूट गई फैंस की हंसी
नई दिल्ली:

उर्फी जावेद जब से बिग बॉस के घर के बाहर आईं हैं वे सुर्खियों में आने का एक भी मौका हाथ से जानें नहीं देती हैं. उनकी अतरंगी ड्रेस हर एक का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. होली पर उनका ट्रेडिशनल लुक देख फैंस उनसे थोड़े नाराज थे, लेकिन उर्फी तो उर्फी हैं अब एक बार फिर उनका नया आउटफिट सामने आया है जिसे देख फैंस भी कमेंट करने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं.

क्या देखी आपने नई ड्रेस 
जी हां, होली का त्योहार है और इस त्योहार पर हर कोई अपनी नई ड्रेस पहना नजर आ रहा है. इस खास मौके पर उर्फी भी बेहद खास दिखाई दीं. हाल ही में शेयर किया गया उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बैकलेस टॉप में नजर आ रही हैं. वहीं अब अपने खुले बालों को हटाती भी दिख रही हैं. इस वीडियो को देख एक फैन ने कमेंट किया ये क्या है ? ड्रेस है कहां?  तो दूसरे ने कहा- मैडम पहले डिजाइनर का नाम तो बता दो.

टीवी सीरियल से की करियर की शरुआत
उर्फी के बारे में बताएं तो सोर्स के मुताबिक उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल बड़े भैया की दुल्हनिया से की थी. इसके बाद वे एक के बाद एक शो में नजर आने लगी. हाल ही में उन्हें बिग बॉस ओटीटी में भी देखा गया था. 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड