उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन के चलते सुर्खियों में बनीं रहती हैं. जहां फैंस उनके लुक को पसंद करते हैं तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल चूड़ी, सफेद साड़ी और बालों में गजरा लगाए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ही नहीं ट्रोलर्स भी अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लाल हरी चूड़ियां और बालों में गजरा लगाए उर्फी जावेद, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो भले ही पुराना है. लेकिन फैंस का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. दूसरे ने लिखा, पहली बार जिंदगी में पूरे कपड़े पहने है उर्फी ने. आंखों में आंसू आ गए. तीसरे यूजर ने लिखा, वॉउ आप साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.