ड्रेसिंग सेंस में उर्फी जावेद को भी टक्कर देती हैं उनकी बहन, वीडियो देख फैन्स के यूं आए रिएक्शन

टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह अतरंगी ड्रेस पहन अक्सर मुंबई की सड़कों पर स्पॉट होती रहती हैं. एक तरह जहां लोग उर्फी जावेद की ड्रेसिंग सेंस को पसंद करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें ट्रोल करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ड्रेसिंग सेंस में उर्फी जावेद को भी टक्कर देती हैं उनकी बहन
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह अतरंगी ड्रेस पहन अक्सर मुंबई की सड़कों पर स्पॉट होती रहती हैं. एक तरह जहां लोग उर्फी जावेद की ड्रेसिंग सेंस को पसंद करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. लेकिन इस बार उर्फी जावेद अपनी बहन की वजह से चर्चा में हैं. उर्फी की बहन खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस के मामले में उन्हें भी टक्कर देती हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद और उनकी बहन डोली जावेद का एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में उर्फी जावेद एक बार फिर से अतरंगी ड्रेस में दिखाई दी हैं. उन्होंने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी हुई है. जबकि उनकी बहन डोली जावेद ने पर्पल और ग्रीन कलर की प्रिंटेड ड्रेस डाली हुई हैं. वीडियो में दोनों बहनों का खूबसूरत अंदाज देखते ही बन रहा है. वीडियो को उर्फी जावेद के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि उर्फी जावेद को बहन के साथ देख एक बार फिर से लोगों ने उनके मजे लिए हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो में उनकी बहन के देख कमेंट में लिखा, 'अगली उर्फी जावेद.' दूसरे ने लिखा, 'बहन भी उर्फी से कम नहीं.' अन्य ने लिखा, 'उर्फी बहन को अपने जैसी मत बना देना.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्फी जावेद और उनकी बहन के वीडियो पर कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों उर्फी जावेद मशहूर रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 14 का हिस्सा थीं. शो में उन्होंने अपने खेल और रणनीति से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi का स्ट्रिक्ट एक्शन, आतंकियों के घर को किया जा रहा जमींदोज | JK