पैसे के लिए नहीं बल्कि इस वजह से उपासना सिंह ने छोड़ा था कपिल शर्मा का शो, इस बात से खुश नहीं थीं एक्ट्रेस

उपासना सिंह बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी एक्टिंग के अलावा कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं. वह कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों के हंसा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

उपासना सिंह बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी एक्टिंग के अलावा कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं. वह कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों के हंसा चुकी हैं. इतना ही नहीं उपासना सिंह लंबे समय तक कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का हिस्सा भी रही हैं. द कपिल शर्मा शो में उपासना सिंह उनकी बुआ का रोल कर चुकी हैं, जिसे दर्शक आज तक पसंद करते हैं. लेकिन उन्होंने साल 2017 में द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया था.

कपिल शर्मा के इस शो को छोड़ने को लेकर अब उपासना सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया है कि कपिल शर्मा के शो को उन्होंने क्यों छोड़ा था. उपासना सिंह ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और करियर को लेकर ढेर सारी बातें कीं. कपिल शर्मा के शो को छोड़ने को लेकर भी उपासना सिंह बड़ी बात कही है.

उन्होंने कहा, 'पैसा एक हद तक जरूरी होता है, लेकिन एक समय के बाद आपकी संतुष्टि और भी जरूरी हो जाती है. मैं केवल वही भूमिकाएं करना चाहती हूं जो मुझे अच्छा महसूस कराएं. मैं हमेशा अपने निर्माताओं से कहती हूं कि मुझे ऐसे रोल दें जो हर कोई नहीं कर सकता. जैसे मैं द कपिल शो कर रहा थी, वह दो से ढाई साल से टॉप पर था. फिर एक ऐसा वक्त आया जहां मुझे लगा कि मुझे इसमें करने के लिए बहुत कुछ नहीं है. मुझे अच्छा पैसा मिल रहा था. मैंने कपिल से कहा कि मेरे पास यहां करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, मुझे कुछ वैसा ही रोल दें जैसा मैंने शो की शुरुआत में किया था क्योंकि मुझे इसमें बहुत मजा आया. इसमे मजा नहीं आ रहा है.'

Advertisement

उपासना सिंह ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'इसलिए मैंने शो छोड़ दिया. पैसे नहीं, पैसे बहुत अच्छे दे रहे थे क्योंकि हमारा शो बहुत हिट था ,लेकिन फिर भी, मैं चली गई क्योंकि मैं संतुष्ट महसूस नहीं कर रही थी. कपिल और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं और हम अब भी संपर्क में हैं. जब भी हम बात करते हैं तो मैं उससे कहती हूं कि मुझे तभी वापस बुलाओ जब कुछ करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण हो. मैं हर निर्माता से यही कहता हूं.' इसके अलावा उपासना सिंह और भी ढेर सारी बातें कीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections: America में Voting और वोटों की गिनती साथ-साथ जारी, 96 इलेक्टोरल में Trump आगे