उड़ने की आशा में पलटी सचिन और साइली की किस्मत, कंवर ढिल्लों ने बताया क्या होगा शो में आगे! 

स्टार प्लस के शो "उड़ने की आशा" के सचिन उर्फ कंवर ढिल्लों ने किए शो को लेकर बड़े खुलासे, आने वाले ट्विस्ट के बारे में कही ये बात. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उड़ने की आशा के नए ट्विस्ट पर कंवर ढिल्लों ने कही ये बात
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी चार्ट्स में पिछले हफ्ते नंबर 2 पर रहा. वहीं धीरे धीरे शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इसी बीच मेकर्स द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है. दरअसल, सचिन और साइली की कहानी और देशमुख परिवार की अचानक आई अमीरी ने सबकुछ उलटा-पुलटा कर दिया. परिवार की बदली किस्मत से फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आने वाले दिनों में शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. इसका खुलासा सचिन का किरदार निभा रहे कंवर ढिल्लों ने किया है. 

अपकमिंग एपिसोड के लिए एक्साइटेड कंवर ढिल्लों ने कहा,  उन्होंने कहा, "दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा! पूरे शो में लोग यह सोचते रहेंगे कि आगे क्या होगा. मैं ज्यादा कुछ रिवील नहीं करना चाहता, लेकिन यह पूरा सीन पागलपन से भरपूर होने वाला है. मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक ये एपिसोड्स देखें."

Advertisement

हाल ही में शेयर किए लेटेस्ट प्रोमो की बात करें तो पूरा देशमुख परिवार वेस्टर्न और अमीर अंदाज में नजर आया था, जिसका प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ब़ड़ी बड़ी फैमिली में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं. देशमुख फैमिली की बदली चाल ढ़ाल आखिर क्या है इसका राज. 

Advertisement

लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो उड़ने की आशा में परी परेश को तलाक देने और उससे शादी करने के लिए उकसाती हुई नजर आएगी. वहीं उसकी नजर परेश की प्रॉपर्टी पर रहेगी. जबकि सायली और सचिन पूरी कोशिश करेंगे की परी का सच सामने ला सके. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
TMC सांसदों ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई: Sudhanshu Trivedi | Waqf Amendment Bill