टीवी शो 'अनुपमा' की रूपाली गांगुली ने दुल्हन के लुक में शेयर की फोटो तो फैंस बोले- ब्रह्मांड की सबसे सुंदर दुल्हन

टीवी शो अनुपमा में रूपाली गांगुली और अनुज यानी गौरव खन्ना की शादी की तैयारियां इन दिनों जोरों-शोर से चल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुपमा बनीं दुल्हन
नई दिल्ली:

टेलीविजन के लोकप्रिय शो अनुपमा में लीड कैरेक्टर अनुपमा यानी रूपाली गांगुली और अनुज यानी गौरव खन्ना की शादी की तैयारियां इन दिनों जोरों-शोर से चल रही हैं. शो के एक प्रोमो ने शो के फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है. 4 मई से मेकर्स अनुपमा और अनुज की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन दिखा रहे हैं. अब, आखिरकार लगभग 15 दिनों के बाद दर्शकों को अपने फेवरेट कपल को शादी के बंधन में बंधते हुए देखने का मौका मिलेगा. शो इन दिनों टॉप पर चल रहा है. 

मेकर्स ने दूल्हा और दुल्हन की झलक शेयर की है. एपिसोड प्रसारित होते ही शो के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. एपिसोड का प्रोमो ट्विटर पर शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा, 'जिस पल का हम सभी को बेसब्री से इंतजार था, वह आ गया है. "इस ब्रह्मांड में सबसे अच्छी दिखने वाली दुल्हन." वहीं एक और फैन ने लिखा, “ अनुज कपाड़िया और अनुपमा दूल्हा और दुल्हन के रूप में रॉयल लग रहे हैं. 

डिज्नी + हॉटस्टार पर बुधवार के एपिसोड को पहले ही देख चुके कुछ फैंस ने अनुपमा और अनुज के विवाह समारोह की क्लिप भी पोस्ट की है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है, "शाही शादी यहां है, शुभ विवाह. शादी की वीडियो में वनराज और काव्या भी दिख रहे हैं." रूपाली गांगुली ने भी शादी के एपिसोड से अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीर में वह सफेद रंग की दुल्हन की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अनुज कपाड़िया के रोल में गौरव खन्ना शादी के लिए लाल रंग की शेरवानी पहने दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है,“स्वागत नहीं करोगे हमारा…”  

Advertisement

बता दें कि अनुपमा सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक है. गौरव और रूपाली के अलावा, इसमें सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, निधि शाह और पारस कलानावत नजर आ रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Iran, Saudi Arabia, UAE, Kuwait आए India के साथ! अलग-थलग पड़ा Pakistan