हरी आंखें और क्यूट स्माइल वाली टीवी की देवांशी का बदला लुक, 7 साल में टीनएज काश्वी कोठारी की Pics देख फैंस कहेंगे- क्या ये वही है

साल 2016 में टेलीकास्ट किए गए शो की लीड एक्ट्रेस छोटी सी बच्ची थी देवांशी यानि का काश्वी कोठारी थीं. वो छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो गई है और पहले से ज्यादा स्टनिंग भी. तो चलिए आपको दिखाते हैं देवांशी की देवांशी का कितना बदल गया लुक.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इतनी बदल गई हैं टीवी की देवांशी यानी काश्वी कोठारी
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री एक ऐसे सफर में लेकर चलती है जो हमें उनके किरदारों से सालों साल जोड़कर रखता हैm खास तौर पर बाद जब चाइल्ड एक्टर्स की होती है तो  फैंस का लगाव कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. टेलिविजन इंडस्ट्री में भी कई ऐसे बाल कलाकार रहे हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में सफलता की बुलंदियों को छुआ है.फिर चाहे वो बालिका वधू की आनंदी हो या फिर कलर्स के फेमस शो देवांशी की चाइल्ड आर्टिस्ट देवांशी उर्फ काश्वी कोठारी ही क्यों ना हों. छोटे पर्दे पर दिखाया जाने वाला सीरियल देवांशी बहुत पसंद किया गया था.

साल 2016 में टेलीकास्ट किए गए शो की लीड एक्ट्रेस छोटी सी बच्ची थी देवांशी यानि का काश्वी कोठारी थीं. वो छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो गई है और पहले से ज्यादा स्टनिंग भी. तो चलिए आपको दिखाते हैं देवांशी की देवांशी का कितना बदल गया लुक. 

Advertisement

काश्वी अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और इंस्टाग्राम पर काश्वी कोठारी के हजारों फॉलोअर्स हैं. अब जरा इस वीडियो में ही देख लीजिए, जिसमें वो अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के फेमस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे ही ढेरों वीडियो काश्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है.

Advertisement
Advertisement

अपने एक्टिंग करियर में काश्वी ने कई ऐड जैसे गैलेक्सी बासमती चावल, राजा कॉर्न रिंग्स भी किए हैं. इसके अलावा वो सपोर्टिंग चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में ससुराल सिमर का, यूं अधूरी कहानी हमारी में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Goa में सबसे बड़े Drugs Racket का पर्दाफाश, Crime Branch ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार