'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस ने कर ली खुद से शादी, फैंस से कहा- अकेले रहना और खुद से प्यार करना बेहतर है

Diya Aur Baati Hum Actress Marries Herself: कनिष्क सोनी इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने किसी और शख्स से नहीं बल्कि खुद से शादी की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Actress Marries Herself: 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने खुद से की शादी
नई दिल्ली:

Diya Aur Baati Hum Actress Marries Herself: टीवी अभिनेत्री कनिष्क सोनी इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने किसी और शख्स से नहीं बल्कि खुद से शादी की है. इस बात की जानकारी भी कनिष्क सोनी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. हालांकि खुद से शादी करने पर बहुत से लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था. अब ट्रोल्स को जवाब देते और अपनी शादी के बारे में बात करे कनिष्क सोनी ने सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया है. कनिष्क सोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कलाकारों में से एक हैं.

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कनिष्क सोनी ने सोलोगैमी (खुद से शादी) के फैसले के लिए उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. कनिष्क सोनी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मुझे पता है कि तुम लोग मेरे आत्म विवाह के फैसले पर बहुत सारे सवाल उठा रहे हो, मैं वास्तव में भारतीय संस्कृति में विश्वास करती हूं, इसलिए मैंने एकांत में रहना चुना है. शादी सेक्स के बारे में नहीं है, यह प्यार और ईमानदारी के बारे में है जिसे कोई चाहता है और मैंने उस विश्वास को खो दिया है, इसलिए अकेले रहना और खुद से प्यार करना बाहरी दुनिया में इसे खोजने से बेहतर है जब उसे खोजना मुश्किल हो.'

कनिष्क सोनी ने पोस्ट में आगे लिखा, 'गूगल ट्रेंडिंग और समाचारों में मेरी पोस्ट बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हालांकि... यह मेरा इरादा नहीं था बल्कि यह मेरे पूरे दिल और आत्मा द्वारा सचेत दिमाग से लिया गया फैसला है और मुझे खुशी है कि मैं अभी अमेरिका में हूं और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं.' सोशल मीडिया कनिष्क सोनी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के पैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि कनिष्क सोनी टीवी के पवित्र रिश्ता, दीया और बाती सहित कई शो में नजर आ चुकी हैं. 

मुंबई: 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में ऋतिक रोशन ने दिये फोटो पोज

Featured Video Of The Day
Kantara Chapter-1 की सक्सेस के बीच Gulshan Devaiah, Rishab Shetty को क्यों बता रहे क्रेजी?