जन्नत जुबैर को याद आया अपना पुराना शो, बोलीं अगर उसका पार्ट-2 आ गया तो फैन्स क्रेजी हो जाएंगे

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की. हाल में उन्हें अपना वही पुराना हिट शो याद आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जन्नत जुबैर चाहती हैं 'फुलवा 2' की वापसी
Social Media
नई दिल्ली:

लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में नजर आने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'फुलवा' में वापसी की इच्छा जताई है. 22 वर्षीय एक्ट्रेस जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत इस सोशल ड्रामा में एक बाल कलाकार के रूप में की थी. इनमें 2010 का शो 'काशी - अब ना रहे तेरा कागज कोरा' और 2011 में शुरू हुआ 'फुलवा' शामिल है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चाहेंगी कि 'फुलवा' फिर से स्क्रीन पर आए तो जन्नत ने आईएएनएस से कहा: "क्यों नहीं? ये शो काफी अच्छा है. इतने सालों बाद लोग आज भी 'बालिका वधू', 'ना आना इस देस लाडो' और 'फुलवा' के बारे में बात करते दिखाई देते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि आज भी लोग उन्हें उनके किरदार फुलवा के नाम से बुलाते हैं.

उन्होंने कहा, "लोग आज भी मुझे फुलवा के नाम से जानते हैं जो इस बात का सबूत है कि यह शो आज भी कितना प्रभावशाली है. लगभग 12-13 साल हो गए हैं. मुझे उम्मीद है कि ऐसे शो बनाए जाएंगे लेकिन अगर 'फुलवा 2' या 'बालिका वधू 2' बनता है तो मुझे लगता है कि फैन्स और लोग फिर से क्रेजी हो जाएंगे. 'फुलवा' मध्य प्रदेश के मुरैना के पास चंबल के जंगल की बैकड्रॉप पर था. इसमें फूलन देवी के जीवन की कहानी दिखाई गई है. कहानी भारत के एक डाकू-प्रभावित इलाके में रहने वाली एक गांव की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है.

जन्नत ने 'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' और 'तू आशिकी' जैसे शो में भी काम किया है. वह रानी मुखर्जी अभिनीत 'हिचकी' में दिखाई दी थीं. उन्होंने स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12' में हिस्सा लिया. 2022 में उन्होंने 'मीडिया, मार्केटिंग और विज्ञापन' श्रेणी में फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में भी जगह बनाई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | India को 7 टुकड़ों में तोड़ने की धमकी| Nitish Hijab Row