तुनिषा शर्मा की मौत के बाद मुकेश खन्ना ने दिया बड़ा बयान, मां-बाप को सतर्क करते हुए कहा- प्यार में धोखे के नाम पर आत्महत्या

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने एक बार फिर से टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में दिवंगत अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पूछताछ चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
तुनिषा शर्मा की मौत के बाद मुकेश खन्ना ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने एक बार फिर से टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में दिवंगत अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पूछताछ चल रही है. तुनिषा शर्मा की इस दर्दनाक मौत पर कई फिल्मी और टीवी सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और दुख जता रहे हैं. इस बीच टीवी पर भीष्म पितामह और शक्तिमान जैसे रोल कर चुके मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर बड़ी बात कही है. 

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर तुनिषा शर्मा की आत्महत्या को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने कहा है कि तुनिषा शर्मा केस के बाद लड़कियों के माता-पिता को सतर्क होना जरूरी है. अभिनेता ने माता-पिता को सलाह दी है कि वह अपनी लड़कियों को कभी अकेला न छोडे. उससे मिले और बात करें. ताकि वह अपनी बातें शेयर कर सके. वीडियो में मुकेश खन्ना कहते हैं, 'लड़की का जब दिल टूट जाता है और वह बहुत जल्दी हार मान लेती है. तुनिषा शर्मा की मौत के केस में भी खान नाम जुड़ा हुआ है. कई लोग इसे फिर से जिहाद के नाम पर लेंगे. मैं इसे उसमें नहीं शामिल करूंगा क्योंकि हर खान जरूरी नहीं कि इस तरह के काम करता है.'

Advertisement

दिग्गज अभिनेता आगे कहते हैं, 'यह हो रहा है सिर्फ एक बचकानी उम्र के पड़ाव पर होती हुई बचकानी घटनाओं की वजह से. लड़की एक छोटे से गांव-कस्बे से आती है और टीवी की चकाचौंध को देखकर घिर जाती हैं, जहां पर आज कल लड़कियों को काम मिलना आसान हो गया है. इस इंडस्ट्री में 30 दिन में 35 दिन का काम होता है, उसमें इस तरह की घटना होना कोई हैरानी की बात नहीं है. तुनिषा चली गई है. उंगलियां उसके बॉयफ्रेंड पर उठ रही है. गिरफ्तार भी किया गया है अब वही पुलिस की प्रक्रिया चलेगी, लेकिन मकसद..जो उसके जड़ के पीछे बात है, जो कारण है, उसके ऊपर कोई काम नहीं करता.'

Advertisement

इस वीडियो के कैप्शन में मुकेश खन्ना ने लिखा, 'एक और टीवी एक्ट्रेस प्यार में धोखे के नाम पर आत्महत्या की सूली पर चढ़ गई. एक मां-बाप ने बेटी खोई, एक भाई ने अपनी बहन खोई. एक परिवार ने सुख-शांति. प्रेमी के नाम के आगे खान जुड़ा है तो लोगों ने इसे लव जिहाद का नाम देना शुरू किया. पर मुझसे पूछो तो ये सैटेलाइट टीवी की चकाचौंध दुनिया के सिस्टम की भेंट चढ़ गई ! जहां प्यार करना आम बात है और प्यार कर छोड़ देना सरेआम बात है. मैं आपसे प्यार करता हूं. अब मैं तुमसे प्यार नहीं करता. अब मैं इस लड़की से प्यार करता हूं वगैरह-वगैरह. यह यहां की संभावना है. तनुषी इसी पागल सभ्यता की शिकार बनी. शीजान खान ने इसी सभ्यता का फायदा उठाया. उसे सुसाइड करने पर उकसाया. इस सभ्यता को रुकना होगा. कौन रोकेगा उसे ?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indus Water Treaty स्थगित करने के फैसले पर सवाल उठाने वाले Naresh Tikait को Shivraj Singh की खरी-खरी