बॉलीवुड और कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का कथित खुदकुशी का मामला गहराता जा रहा है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सीरियल अलीबाबा के सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. वहीं अब पुलिस का भी बयान सामने आ गया है, जिसमें एक्ट्रेस की मां ने एक्टर शीजान खान के खिलाफ केस फाइल कर दिया है. वहीं पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले को सुसाइड और मर्डर की दोनों आधार पर जांच करेंगे.
पुलिस ने दिया ये बयान
पुलिस ने मीडिया को दिए बयान में बताया है कि अलीबाबा सीरियल में काम करने वाली तुनिषा शर्मा ने सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. वहीं मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की तहकीकात उस ही आधार पर होगी. दरअसल, मां का कहना है कि एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है.
सेलेब्स ने जाहिर किया दुख
एक्ट्रेस की मौत पर सेलेब्स और फैंस अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. वहीं इस मामले की पूरी तहकीकात करने के लिए पुलिस से गुजारिश कर रहे हैं. तुनीषा शर्मा के कथित सुसाइड मामले में उनके को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान से भी पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी तक पुलिस ने शीजान को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ बुरा भला कह रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में हैं कि बिना सच्चाई जाने ऐसे किसी को ट्रोल करना सही नहीं है.
बता दें, एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 में कैमियो कर चुकी हैं. इसके अलावा वह फितूर, बार बार देखो, कहानी 2 में भी नजर आई थीं. वहीं कई म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं.