'तू मेरा हीरो' की 'पंछी' बनीं 'द केरल स्टोरी' की 'आसिफा', 9 साल में बदला लुक देख सोनिया बलानी के फैंस भी नहीं पहचान पाएंगे उन्हें

9 साल पहले तू मेरा हीरो में एक चुलबुली सी लड़की पंछी के किरदार में दिखने वाली सोनिया बलानी आज दर्शकों को ‘द केरल स्टोरी’ में आसिफा के संजिदा किरदार में दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
द केरल स्टोरी से सुर्खियों में आईं सोनिया बलानी कर चुकी हैं टीवी सीरियल में काम
नई दिल्ली:

आजकल एक्ट्रेस सोनिया बलानी ‘द केरल स्टोरी' में रिक्रूटर, आसिफा के किरदार की वजह से चर्चा में हैं. इस फिल्म में सोनिया ग्रे शेड कैरेक्टर प्ले कर रही हैं, फिल्म की सफलता उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हालांकि फिल्मों में भले ही सोनिया के लिए ये पहली सफलता हो लेकिन टीवी की बात करें तो यहां वो एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. ‘द केरल स्टोरी' की आसिफा, साल 2014 में आए टीवी सीरियल ‘तू मेरा हीरो' में नजर आ चुकी हैं, इस शो में ‘पंछी' के किरदार से सोनिया ने खूब शोहरत बटोरी थी.

इस सीरियल में एक चुलबुली सी लड़की के किरदार में नजर आईं सोनिया को जब दर्शकों ने ‘द केरल स्टोरी' में संजिदा किरदार निभाते देखा तो उनके लिए पहचानना मुश्किल हो गया.

Advertisement

सोनिया बलानी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म तुम बिन 2 से की थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विफल रही और सोनिया पर किसी का ध्यान नहीं गया. तुम बिन 2 के बाद, उन्हें साल 2018 की फिल्म बाज़ार में देखा गया था.

Advertisement
Advertisement

सोनिया को फिल्मों में असली पहचान लेटेस्ट रिलीज द केरल स्टोरी से मिली है. इस फिल्म में सोनिया, आसिफा नाम की रिक्रुटर की भूमिका में हैं. अदा शर्मा और सिद्धि इडनानी के साथ ही दर्शकों के बीच उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement

Airport Traffic: सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Dalai Lama के खोज की रहस्यमयी और अनोखी प्रक्रिया क्या है? | Buddhism | 15th Dalai Lama | NDTV India