पंजाब की 'कटरीना कैफ' कहलाने वाली शहनाज गिल का क्यूट और चुलबुला अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आता है. बिग बॉस 13 में नजर आने के बाद से शहनाज के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ी हैं. उनसे फैंस उन्हें डाउन टू अर्थ और बिल्कुल नेचुरल बताते हैं. हाल में सोशल मीडिया पर शहनाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लंगड़ाती हुई चलती दिख रही हैं, क्योंकि उनकी हील्स टूट गई होती है. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी वैनिटी वैन की ओर जा रही शहनाज गिल पहले पैपाराजी के लिए पोज करती हैं और फिर वैनिटी की तरफ बढ़ने लगती हैं. हालांकि इस दौरान उनकी हील्स टूट जाने की वजह से वह लंगड़ाती हुई चलती दिखती हैं. शहनाज अपनी टूटी हुई सैंडल से इस कदर परेशान हो जाती हैं कि कैमरे के सामने ही गुस्से में आकर सैंडल को पैरों से निकाल पर फेंक देती हैं. शहनाज का ये वीडियो उनके फैंस को काफी क्यूट लग रहा है और वे इससे रिलेट कर पा रहे हैं. उनकी फीमेल फैंस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि उनके साथ भी अक्सर ऐसा होता है.
बात करें उनके वर्क फ्रंट की तो शहनाज जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में नजर आने जा रही हैं. खबरों के अनुसार सलमान की ये फिल्म 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शहनाज गिल और सलमान खान के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और तेलुगु एक्टर वेंकटेश दग्गुबती भी नजर आएंगे.