'तारक मेहता' की 'रीटा रिपोर्टर' नहीं है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम, तस्वीरें देख आप भी मान जाएंगे ये बात

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रिया आहूजा ने इस शो से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. फैशन और ग्लैमर की बात करें तो वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से पीछे नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिलिए 'तारक मेहता' की रीता रिपोर्टर
नई दिल्ली:

टीआरपी के मामले में हमेशा अव्वल रहने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हर उम्र के लोगों का पसंदीदा है. शो के हर किरदार को लोग पहचानते हैं और खूब प्यार भी करते हैं. सालों से चल रहे इस शो में कुछ किरदार ऐसे हैं जो अपनी छाप छोड़ चुके हैं. शो में ऐसा ही एक किरदार है तेज तर्रार टीवी रिपोर्टर ‘रीटा रिपोर्टर' का. शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रिया आहूजा ने इस शो से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. फैशन और ग्लैमर की बात करें तो वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से पीछे नहीं हैं.

प्रिया आहूजा, मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने वहीं से पढ़ाई भी की है. प्रिया ने साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के साथ ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इससे उन्होंने बड़ी पहचान भी बनाई, बाद में उन्होंने कुछ और कॉमेडी शो भी किए.

कुछ साल की डेटिंग के बाद साल 2011 में  मालव और प्रिया शादी के बंधन में बंध गए. दोनों का एक बेटा भी है. अक्सर सोशल मीडिया पर प्रिया अपनी फैमिली फोटो शेयर करती हैं.

प्रिया आहूजा को उनके ग्लैमरस अवतार के लिए भी जाना जाता है. सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा सिजलिंग तस्वीरें शेयर करने के लिए प्रिया ट्रोल भी की जा चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?