Rakhi Vijan In TMKOC: 'दयाबेन' का रोल करने को लेकर राखी विजन ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने खुद बताया क्या है सच

छोटे पर्दे का चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन के किरदार को लेकर लंबे समय से चर्चा बनी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिशा वकानी, राखी विजन
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे का चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन के किरदार को लेकर लंबे समय से चर्चा बनी हुई है. पहले इस तरह की अफवाह थी कि इस शो में वापस दिशा वकानी लौटेंगी. लेकिन कुछ समय बाद मेकर्स ने साफ किया कि दयाबेन के किरदार के लिए दिशा वकानी वापस नहीं लौट रही हैं. इसलिए अब उन्होंने इस किदार के लिए नई अभिनेत्री को लेने का फैसला किया है. इसके बाद से अभिनेत्री राखी विजन के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राखी विजन दयाबेन का रोल करेंगी. हालांकि अभी तक शो के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई. इस बीच राखी विजन ने अब खुद इस पूरी अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस न्यूज को शेयर किया, जिसमें दावा किया गया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार राखी विजन करेंगी. 

Advertisement

अभिनेत्री ने इस न्यूज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सभी को हेलो... यह खबर एक अफवाह है..जो मुझे हैरान कर रही है... मुझे निर्माताओं या चैनल की ओर से संपर्क नहीं किया गया है... ऐसे में राखी विजन ने साफ किया है कि फिलहाल वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर नहीं आने वाली हैं. आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने दयाबेन को शो में वापस लाने के बारे में कहा था, 'हम सभी ने हाल के दिनों में मुश्किल समय का सामना किया है. 2020-21 हम सभी के लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन अब जब चीजें बेहतर हो गई हैं, 2022 में हम दयाबेन को वापस लाने जा रहे हैं. जेठालाल और दया भाभी एकबार फिर से फैंस को एंटरटेन करेंगे. 

Advertisement

जब असित कुमार मोदी से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का रोल करेंगी तो उन्होंने कहा, मुझे अभी तक नहीं पता कि दिशा वकानी दयाबेन के रूप में वापस आएंगी या नहीं. दिशा जी के साथ हमारे अभी भी बहुत अच्छे संबंध हैं, हम एक परिवार की तरह हैं. लेकिन फिलहाल वह अपने पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं. हम सभी की अपनी निजी जिंदगी होती है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहुंगा. लेकिन आप निश्चित रूप से निशा बेन से या दया बेन से मिलेंगे. हम एक टीम के रूप में वही मनोरंजन देने की पूरी कोशिश करेंगे जो हमने आपको पहले दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?