TMKOC: मिशन काला कौआ को मिली सफलता, गोकुलधामवासियों ने कालाबाजारी गैंग को किया बेनकाब

TMKOC: आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आखिरकार मिशन काला कौआ को सफलता प्राप्त हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आगामी एपिसोड होगा काफी मजेदार
नई दिल्ली:

TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने कंटेंट की वजह से हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. दर्शक इस शो के आने वाले हर एपिसोड का बहुत उत्सुकता से इंतजार करते हैं. यह शो सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. अब इसका आगामी एपिसोड भी काफी फनी होने वाला है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आखिरकार मिशन काला कौआ को सफलता प्राप्त हो गई है. आप सभी जानते ही होंगे कि पत्रकार पोपटलाल ने इस कालाबाजारी गैंग को सबके सामने बेनकाब करने के लिए बहुत मेहनत की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मिशन को कामयाब करने के लिए अपनी जान भी दाव पर लगा दी. सिर्फ पोपटलाल ही नहीं गोकुलधाम सोसाइटी से जेठालाल, चंपककलाल, डॉ. हाथी और बाघा भी स्टिंग ऑपरेशन का हिस्सा बन अपनी जान दाव पर लगाकर पोपटलाल की मदद करने के लिए आगे आये.

दरअसल रिसोर्ट में मौजूद पोपटलाल और गोकुलधाम के अन्य सदस्य कालाबाजारी गैंग के चपेट में आ जाते है. गैंग के लीडर मदनलाल पोपटलाल और उनकी सहयोगी भारती को किडनैप कर लेते हैं. तब जेठालाल और चंपकलाल चतुराई से पुलिस को फोन करते हैं. गोकुलधामवासियों को परेशानी में देख इंस्पेक्टर चालू पांडे अपनी टीम को लेकर रिसोर्ट पर पहुंच जाते हैं. ना सिर्फ वह पोपटलाल को ढूंढ लेते हैं बल्कि कालाबाजारी गैंग की होने वाली डील को रोककर उन्हें गिरफ्तार भी करते हैं.

मिशन काला कौआ को सफल करने के लिए सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है पर वह कहते है ना 'अंत भला तो सब भला'. पोपटलाल का यह स्टिंग ऑपरेशन आखिर सफल हो ही गया और गोकुलधामवासियों ने फिर एक बार समाज में हो रही एक बुरी घटना रोकने में मदद की. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sameer Wankhede Exclusive: Chinku Pathan जिसको बनना था Mumbai का Pablo Escobar | NDTV India
Topics mentioned in this article