जब जेठा लाल और नरेंद्र मोदी का हुआ आमना सामना, क्या थी वो पहली लाइन जिसे सुनकर हैरान रह गए जेठा जी

दिलीप जोशी यानी कि जेठा लाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया. दिलीप ने बताया कि कैसे दूसरी मुलाकात में भी उन्हें उनके बारे में हर बात याद थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेठा लाल ने सुनाया पीएम नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात का किस्सा
Social Media
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर दिलीप जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक पुराना दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. दिलीप जोशी ने बताया कि नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात 2008 में एक किताब विमोचन के दौरान हुई थी. इसके दो साल बाद जब वह मुझे मिले तो भूले नहीं और मुझसे कहा कि आप में कुछ बदलाव आया है. वीडियो 'मोदी स्टोरी' नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसमें दिलीप जोशी ने उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात से जुड़ा एक्सपीरियंस बताया है.

इस वीडियो में दिलीप जोशी ने बताया, "2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो शुरू हुआ था. यह टीवी सीरियल सुपरहिट हुआ. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जिनके ऊपर यह सीरियल बना है उन्होंने एक किताब लिखी थी. इसका विमोचन अहमदाबाद में हुआ था. इस कार्यक्रम में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले थे."

दिलीप ने आगे बताया कि तारक मेहता जैसा एक 40 मिनट का नाटक बनाया था. इस पर हम लोग एक लाइव परफॉर्म करने वाले थे. नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में कुछ मिनट के लिए ही शामिल होने वाले थे. इस दौरान नरेंद्र मोदी खुद सबके पास गए और एक-एक करके सबसे मिले.

एक्टर ने बताया कि 2011 में दो साल बाद फिर नरेंद्र मोदी से अहमदाबाद में मुलाकात हुई. जब वह 'सद्भावना मिशन' कर रहे थे. उसी दौरान हम मंच पर बारी-बारी से तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी से मिल रहे थे. उन दिनों मैंने अपना वजन थोड़ा सा कम किया था. जैसे ही मैं स्टेज पर उनसे मिलने गया उन्होंने मुझे देखकर कहा, 'जेठालाल, वजन ओछु कर्यु छे...".

दिलीप जोशी ने बताया कि मैं उस वक्त यह सुनकर हैरान रह गया कि नरेंद्र मोदी रोजाना लाखों लोगों को मिलते होंगे लेकिन, ये याद रखना कि दो साल पहले उन्होंने मुझे देखा था और दो साल बाद मैं उनसे मिला. उन्हें ये याद था कि मुझमें कुछ बदलाव आया है. यह काफी हैरान करता है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे चर्चित शो में से एक है. पिछले 16 सालों से दर्शकों का यह पसंदीदा प्रोग्राम बना हुआ है. कुछ सालों में शो के कई एक्टर ने अलविदा तक कह दिया है. जेठालाल यानी दिलीप जोशी इस शो में अपने 16 साल भी पूरे किए हैं. वह इस शो की शुरुआत से लेकर अब तक जुड़े हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: सलमान खान का ये बयान क्यों इतना वायरल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon