'उतरन' की इच्छा ने ग्लैमरस अवतार में शेयर की फोटो, इंटरनेट पर मचा धमाल...Photos वायरल

टीवी की दुनिया का धमाकेदार सीरियल 'उतरन' (Uttaran) आज भी लोगों के दिलों में बखूबी बसा हुआ है. इसी शो की मुख्य पात्र टीना दत्ता (Tina Datta) ने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टीना दत्ता (Tina Datta) की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया का धमाकेदार सीरियल 'उतरन' (Uttaran) आज भी लोगों के दिलों में बखूबी बसा हुआ है. उतरन के दो मुख्य पात्र 'तपस्या' और 'इच्छा' यानी रश्मि देसाई (Rashami Desai) और टीना दत्ता (Tina Datta) ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वहीं दोनों 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. अब इच्छा यानी टीना दत्ता (Tina Datta) ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है, जो लगातार वायरल हो रही है.

टीना दत्ता (Tina Datta) ने शेयर की फोटो

टीना दत्ता (Tina Datta) ने  अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में टीना दत्ता (Tina Datta Photo) ने ब्लैक कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है. इन फोटो में टीना दत्ता (Tina Datta) का स्टाइल और अंदाज जबरदस्त लग रहा है. इन फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'तुम्हें पता है मैंने सोचा कि क्यों न मैं सिर्फ दूर देखती हूं! और तभी मैंने नजर चुराते पकड़ा..' टीना दत्ता (Tina Datta Photo) की इन फोटो पर कई टीवी सेलेब्स ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है. साथ ही फैन्स भी उनके इन फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

टीना दत्ता (Tina Datta) का करियर

बता दें कि उतरन सीरियल में टीना दत्ता (Tina Datta) ने इच्छा की भूमिका निभाई थी. इस सीरियल में उनकी सादगीभरी भूमिका को खूब पसंद किया गया था. टीना दत्ता 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में भी दिखाई दी थीं. साथ ही सीरियल 'उतरन' के बाद 'डायन' और कर्मफल दाता शनि में मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद