Bigg Boss 16: वाइल्डकार्ड एंट्री से उड़े टीना दत्ता के होश, बोलीं- बिग बॉस आपसे मेरी खुशी देखी नहीं जाती

बिग बॉस 16 में टीना दत्ता और श्रीजीता डे की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों एक दूसरे को दोस्त का टैग देती हैं. लेकिन एक दूसरे के बारे में बुरी बात कहने का एक मौका नहीं छोड़ती.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रीजीता को देखकर घरवाले खुश हुए तो वहीं टीना नाखुश दिखीं
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 में इन दिनों वाइल्ड कार्ड एंट्री की चर्चा जोरों पर है. वहीं सोशल मीडिया पर एक के बाद एक नए नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई. लेकिन अब शो के मेकर्स ने खुद ही 2 वाइल्ड कार्ड के नामों से पर्दा उठा दिया है. दरअसल, कुछ ही घंटे पहले बिग बॉस के अपकमिंग प्रोमो की झलक दिखाई गई, जिसमें बिग बॉस 16 के घर से पहले हफ्ते में बाहर हुईं एक्ट्रेस श्रीजीता डे और एक्टर विकास मानकतला की एंट्री होते हुए दिख रही है. हालांकि दो वाइल्डकार्ड एंट्री से फैंस को कंटेस्टेंट टीना दत्ता का रिएक्शन पसंद आ रहा है. 

वाइल्डकार्ड से टीना हुई परेशान

बिग बॉस 16 में टीना दत्ता और श्रीजीता डे की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों एक दूसरे को दोस्त का टैग देती हैं. लेकिन एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक मौकी नहीं छोड़ती. इसी बीच शो के प्रोमो में भी कैटफाइट देखने को मिली है. वीडियो में श्रीजीता और टीना एक-दूसरे को भला बुरा सुनाती दिख रही हैं. वहीं गुस्से में टीना कमरे से चली जाती हैं और बिग बॉस से कहती हैं कि आपसे मेरी खुशी देखी नहीं जाती. दूसरी तरफ टीना को परेशान करने के लिए श्रीजीता, शालीन को गले लगाकर टीना की एक्टिंग करती हुई दिखती है. इतना ही नहीं श्रीजीता के आने से टीना अकेले में रोती हुई दिखती हैं. 

इस एक्टर की भी होगी शो में एंट्री 

Advertisement

श्रीजीता डे के अलावा शो में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. एक्टर विकास मानकतला का प्रोमो भी बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शेयर किया है, जिस पर फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. जहां फैंस एक्टर के शो में जाने और उनके गेम के लिए एक्साइटेड हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें शालीन की सस्ती कॉपी का टैग दे रहे हैं. हालांकि अब देखना होगा कि वह कितना दर्शकों का दिल जीत पाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब