Bigg Boss 16: फिनाले से पहले घर से बेघर हुईं टीना दत्ता? एटिट्यूड देख फराह खान ने भी किया वॉक आउट 

इस बार नॉमिनेशन में शालीन भनोट, टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे हैं. ऐसे में खबर आ रही हैं कि इस हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से टीना दत्ता बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
घर से बेघर हुईं टीना दत्ता
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है. घर में अब सिर्फ 8 कंटेस्टेंट ही बचे हैं, जो ट्रॉफी जीतने की जी जान से कोशिश कर रहे हैं. इन 8 सदस्यों में से 4 को घरवालों ने इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया था. बता दें, इस बार नॉमिनेशन में शालीन भनोट, टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे हैं. ऐसे में खबर आ रही हैं कि इस हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से टीना दत्ता बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं. फिनाले से चंद हफ्ते पहले ये एविक्शन होगा. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. 

टीना की क्लास लगाएंगी फराह 
12 फरवरी को बिग बॉस 16 का फिनाले है. टीना ने शालीन के साथ शो में लव-हेट वाला गेम खूब खेला, इसके बावजूद दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहीं. इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया में घरवालों ने ही शालीन, टीना, प्रियंका और शिव का नाम लेकर उन्हें नॉमिनेट कर दिया. टीना पहले भी घर से बाहर हुई थीं, लेकिन एक दिन ही बाद वे शो में वापस आ गई थीं. हालांकि इस बार उनके एविक्ट होने की खबर आ रही है. सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार का भी एक प्रोमो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान शो को होस्ट करती नजर आ रही हैं. वे इस प्रोमो में टीना को जमकर फटकार लगा रही हैं.

क्या होगा खास 
इस प्रोमो में फराह खान टीना के साथ-साथ प्रियंका को भी खूब फटकारती हैं. फराह को टीना का एटिट्यूड बिलकुल पसंद नहीं आता है और वे वॉक आउट कर लेती हैं. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के वार में मीका सिंह घर के अंदर जाएंगे और शाम को म्यूजिकल बनाएंगे. वहीं कार्तिक अपनी फिल्म शहजादा को प्रमोट करने शो में पहुंचेंगे. अनिल कपूर को भी सेट पर देखा जा सकता है. घर में नॉमिनेटेड चार सदस्यों के अलावा, अर्चना, निमृत, एमसी स्टैन और सुम्बुल बचे हैं.

Featured Video Of The Day
UER-2 Inauguration: 20 मिनट में Noida से IGI Airport, Artificial Intelligence से समझिए UER-2 का रूट