आदिपुरुष से भी ज्यादा महंगा था टीवी का यह सीरियल लेकिन 6 महीने में ही हो गया बंद! नाम सुन कहेंगे- यह तो हद है

बॉलीवुड की महंगी महंगी फिल्मों के नाम तो आपने कई बार सुने हैं, जिनमें इन दिनों आदिपुरुष की चर्चा जोरों पर है. लेकिन क्या आपने महंगे टीवी सीरियल के बारे में सुना है, जिसके बजट में एक आदिपुरुष तो तीन बाहुबली जैसी फिल्में बन सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आदिपुरुष से भी ज्यादा महंगा था टीवी का यह सीरियल
नई दिल्ली:

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की आदिपुरुष की चर्चा हर तरफ है. जहां फिल्म की कास्ट को लेकर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं 500 करोड़ के महंगे बजट को लेकर लोग हैरान है कि फिल्म इतना कमा पाएगी या नहीं. लेकिन क्या आपको पता है कि टीवी का एक शो आदिपुरुष से भी महंगा है, जिसका बजट 650 करोड़ है. हालांकि यह महंगा शो केवल 6 महीने ही चल पाया. जबकि इसकी चर्चा कहीं भी नहीं सुनने को नहीं मिली है. 

यह और कोई नहीं टीवी सीरियल राम सिया के लव कुछ है, जो स्वास्तिक प्रॉडक्शन्स द्वारा बनाया गया है. खबरों की मानें तो इस सीरियल को बनाने में 650 करोड़ रुपए लगे हैं. सीरियल में लीड रोल में शिवया पठानिया, हिमांशू सोनी, कृष चौहान और हर्षित काबरा नजर आए थे. जबकि वीएफएक्स वाला यह टीवी सीरियल 5 अगस्त 2019 को शुरु हुआ था और 10 फरवरी 2020 को यह सीरियल बंद हो गया था. 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद