रामायण से भी पुराना है ये शो, आ चुके हैं 62 सीजन और 16,780 एपिसोड, 58 साल से टॉप, आज भी होता है टेलीकास्ट

दूरदर्शन पर आज भी एक ऐसा ही शो आता है, जिसे 58 साल हो गए हैं और लोग इसे बड़ी ही खुशी से देखते हैं. इस शो के कई सीजन आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
58 साल से दूरदर्शन पर आ रहा सबसे ज्यादा चलने वाला TV शो
नई दिल्ली:

फिल्मों और सीरीज का शौक तो लोगों को अब लगा है. पहले के समय में तो लोग दूरदर्शन पर सीरियल ही देखना पसंद करते थे. दूरदर्शन पर सीरियल्स का समय फिक्स था. लोग अपना सारा काम छोड़कर इन्हें देखने के लिए बैठ जाते थे. दूरदर्शन पर आज भी एक ऐसा ही शो आता है, जिसे 58 साल हो गए हैं और लोग इसे बड़ी ही खुशी से देखते हैं. इस शो के कई सीजन आ चुके हैं. इतना ही नहीं इस शो का नाम लिम्का बुक में भी दर्ज है. हम जिस शो की बात कर रहे हैं उसका नाम कृषि दर्शन है. ये शो रामायण से भी पुराना है. खास बात है कि इसके 16,780 एपिसोड्स आ चुके हैं.

58 सालों से आ रहा है शो

कृषि दर्शन की शुरुआत 26 जनवरी 1967 को दूरदर्शन से हुई थी. इसका टेलिकास्ट आज भी होता है. दिल्ली के पास के 80 गांवों में इसका आज भी टेलिकास्ट होता है. ये टीवी पर चलने वाला सबसे लंबा शो है. जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस शो के अभी तक 62 सीजन आ चुके हैं.

दो चैनलों पर आया है शो

कृषि दर्शन शो की जब शुरुआत हुई थी तब ये दूरदर्शन पर आता था. इसका टेलीकास्ट दूरदर्शन पर शाम के समय हुआ करता था. मगर जब से डीडी किसान चैनल बना है तब से इसका प्रसारण उस पर होने लगा है. 1967 से 2015 तक कृषि दर्शन को लोगों ने दूरदर्शन पर ही देखा है. उसके बाद से अब डीडी किसान पर आ रहा है. इस शो के जरिए लोगों कृषि से जुड़ी शिक्षा देने और लोगों को जागरूक किया जाता है.

Advertisement

कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है

कृषि दर्शन ने दूरदर्शन के कई शोज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसने चित्रहार को पीछे छोड़ दिया है. जिसके 1200 एपिसोड्स आए थे. ये शो टीवी पर 40 साल तक चला था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Rain: हिमाचल के किन्नौर में Flash Flood से भारी तबाही, रोकी गई कैलाश महादेव यात्रा